रांची के धुर्वा में मिला अज्ञात शव, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 में धुर्वा गोल चक्कर से पूर्व की तरफ जाने वाली नई सड़क पर सोमवार की सुबह एक शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर धुर्वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति कहीं जा रहा था और अचानक गिर गया। गिरने से उसके मुंह पर चोट लगी है और उसने दम तोड़ दिया है। मामला क्या है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। धुर्वा थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान हो गई है व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है।