जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड के लुआबासा-धनचटानी मार्ग पर कनालीदोहो गांव के पास पुलिया का निर्माण होगा। इसके लिए रविवार को शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद विद्युत वरण महतो व जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे और पुलिया के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने विधायक मंगल कालिंदी से यहां पुलिया बनाने की गुहार लगाई थी। इसके बाद विधायक मंगल कालिंदी ने प्रयास कर यहां पुलिया निर्माण की योजना तैयार कराई। इस मौके पर हरदीप सिंह, राहुल मन्ना, शीशपाल, रूपेश सिंह आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी पहुंचे जुगसलाई के गौरीशंकर रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब, भेंट किया गया सरोपा