न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 10 में तैबा मस्जिद के सामने रहने वाले युवक मोहम्मद बरकत पर गुरुवार की रात एक बदमाश ने हमला कर दिया। तौहीद नामक युवक ने डंडा मारकर युवक का सर फोड़ दिया। खून से लथपथ हालत में मोहम्मद बरकत को परिजन मानगो थाने ले गए। यहां से पुलिस ने उसे इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल भेज दिया। एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में उसकी मरहम पट्टी की गई है । उसे 6 टांके लगे हैं। मोहम्मद बरकत ने बताया कि उस पर मोहल्ले के ही रहने वाले युवक तौहीद ने हमला किया और मारपीट की। मोहम्मद बरकत ने बताया कि वह अपने घर में बैठा हुआ था। तभी लोगों ने बताया कि तौहीद की किसी से लड़ाई हो रही है। इस पर वह घटनास्थल पर गया और बीच-बचाव करने के बाद झगड़ा शांत करा दिया। झगड़ा खत्म कराने के बाद बरकत अपने घर आ गया। घर में बैठा हुआ था। तभी थोड़ी देर बाद तौहीद आया और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा। बरकत ने बताया कि आरोपी तौहीद प्लंबरिंग का काम करता है। लेकिन इधर कुछ दिनों से काम नहीं कर रहा है। बाहर यूं ही घूमता रहता है और लोगों से लड़ाई झगड़ा करता है।