न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर से पुलिस ने शनिवार की देर रात अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि युवक हथियार लेकर घूम रहा है। वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस की टीम ने उसका पीछा किया। उसे रोकने का इशारा किया गया तो युवक भागने लगा। इसके बाद ओल्ड पुरुलिया रोड पर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ। पुलिस उसे थाने ले गई। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा था। युवक से पूछताछ की जा रही है कि वह अवैध हथियार कहां से लाया है।
A criminal arrested with illegal arms in Azadnagar Mango Jamshedpur Jharkhand, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, आजाद नगर से अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना