न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो चौक के पास जगन्नाथ मेडिकल में मंगलवार की देर रात एक कार ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में दुकान का शटर क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान के अंदर रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। शटर से सटा हुआ लगा कांच भी टूट गया है। दुकान के मालिक का कहना है कि लगभग डेढ़ लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।