न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी के पास डाक पार्सल गाड़ी के ड्राइवर विजय महतो को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घटना गुरुवार की सुबह की है। विजय महतो डाक पार्सल गाड़ी का टायर बदल रहे थे। टायर बदलने के लिए वह बालिगुमा में यादव होटल के सामने सड़क पार कर रहे थे। तभी बाइक सवार ने उन को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। डाक पार्सल गाड़ी के मालिक ने विजय महतो को फौरन इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। बाइक चालक भी साथ में आया था। लेकिन जैसे ही इलाज के दौरान विजय महतो की मौत हुई। बाइक चालक अस्पताल से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटनास्थल पर बाइक खड़ी थी। बाइक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। विजय महतो के साथ हुई दुर्घटना की खबर सुनकर उनके चाचा विभीषण महतो अस्पताल पहुंच गए हैं। विभीषण महतो ने बताया कि विजय महतो चांडिल डैम के पास स्थित घोड़ा नगरी के रहने वाले थे।