Home > Health > साकची में एमजीएम अस्पताल परिसर में 396.69 करोड रुपए की लागत से बनेगा 500 बेड का विश्वस्तरीय अस्पताल, मानगो में 495. 57 करोड़ रुपए से फ्लाईओवर, देखें दोनों परियोजनाओं की वीडियो डिजाइन

साकची में एमजीएम अस्पताल परिसर में 396.69 करोड रुपए की लागत से बनेगा 500 बेड का विश्वस्तरीय अस्पताल, मानगो में 495. 57 करोड़ रुपए से फ्लाईओवर, देखें दोनों परियोजनाओं की वीडियो डिजाइन

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर परिसदन मे स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर जमशेदपुर को लगभग 1 हजार करोड़ के विकास कार्यों के सौगात की घोषणा की। मंत्री ने बताया कि पूरे कोल्हान में गरीबों का एकमात्रा सहारा एमजीएम अस्पताल जल्द ही नए रूप में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल में नए 500 बेड के अत्याधुनिक, विश्व स्तरीय चिकित्सीय सुविधाओं से लैस अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 7 नवंबर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में फ्लाई ओवर, अंतर्राज्यीय बस अड्डा, डिमना चौक स्थित एमजीएम अस्पताल का शुभारंभ, नए आधुनिक सुविधाएं से लैस पार्क, वाकिंग पथ, सरकारी +2 तक स्कूल, नए स्वास्थ्य केंद्र, नया डाकघर समेत अन्य दर्जनों नई योजनाओं को अगले वर्ष तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मंत्री ने अस्पताल निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल, जमशेदपुर के पुराने जीर्ण-शीर्ण भवन को नियमानुसार सुनियोजित तरीके से हटाते हुए 500 शय्यावाले नए अस्पताल का निर्माण कराये जाने हेतु 396 करोड़ 69 लाख 58 हजार 9 सौ रूपये की लागत का प्रशासनिक स्वीकृति मंत्रिपरिषद के द्वारा प्रदान की गई है।

एमजीएम अस्पताल की प्रस्तावित नई बिल्डिंग का खाका

प्रस्तावित 500 शय्यावाले अस्पताल भवन में विभागवार बेड की संख्या निम्नवत होगी
1. मेडिसीन वार्ड- 70 शय्या
2- शिशु वार्ड- 40 शय्या
3- श्वसन रोग वार्ड- 20 शय्या
4- चर्म रोग- 20 शय्या
5- मानसिक रोग- 20 शय्या
6- सर्जरी- 60 शय्या
7- अस्थि रोग- 30 शय्या
8- नेत्र रोग- 20 शय्या
9- कान, नाक, गला रोग- 20 शय्या
10. बर्न वार्ड- 33 शय्या
11- निजी वार्ड- 07 शय्या
12- महिला रोग- 60 शय्या
13- आकस्मिक वार्ड- 117 शय्या
आइसीयू में होंगे 246 बेड
कुल 500 बेड में से 246 बेड आई०सी०यू० के होंगे। वहीं 15 ऑपरेशन थियटर युक्त यह अस्पताल होगा। अस्पताल में सी०टी० स्कैन, एम०आर०आई०, एक्स-रे, अल्ट्रा साउण्ड, फलोरोस्कॉपी एवं मैमोग्राफी की पूर्ण सुविधा रहेगी। साथ ही सेमिनार हॉल, क्लासेस, प्रशासनिक भवन का भी निर्माण किया जायेगा। अस्पताल के लिए जरूरी सभी आवश्यक सेवायें जैसे एलएमओ, पीएसए प्लांट, जैविक कचरा प्रबंधन, लॉण्डरी सिस्टम, केन्द्रीकृत स्ट्रेलाईजेसन यूनिट का विशेष प्रावधान किया गया है ।
उक्त राशि में मुख्य मदवार व्यय निम्नवत
1- सिविल वर्क 151 करोड़
2- विद्युत कार्य- 36.20 करोड़
3- फर्निचर वर्क 20 करोड़
4. हीटिंग वेंटिलेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग वर्क- 19.54 करोड़
5- आई०टी० वर्क- 12.32 करोड़
6- लैण्ड स्केपींग वर्क- 12.32 करोड़
7- मॉड्यूलर OT- 4.4 करोड़
इन मदों पर होगा खर्च
इसके अतिरिक्त अन्य मदों में लिफ्ट, अग्निशमन व्यवस्था, अतिरिक्त संबद्ध भवन का निर्माण आदि मद में कुल मिलाकर 369 करोड 69 लाख 68 हजार 09 सौ रूपए की प्राक्कलन की प्राशासनिक स्वीकृति दी गई है । प्रसव परिसर में दो ऑपरेशन थियेटर के साथ शल्य क्रिया के पूर्व एवं उसके पश्चात् महिलाओं के लिए शय्या भी प्रावधानित है। इसके साथ NICU एवं PICU का भी प्रावधान किया गया है। उक्त अस्पताल का निर्माण कार्य 30 माह के भीतर कराये जाने का लक्ष्य है।
मानगो में 496 करोड रुपए की लागत से बनेगा फ्लाईओवर
बन्ना गुप्ता ने कहा कि मानगो को जाम मुक्त करने के लिए विभिन्न चरणों मे कार्य किया गया जिसमें सड़कों का मरम्मतीकरण फिर चौड़ीकरण, मानगो के बड़े पुल का मरम्मतीकरण, मानगो गोलचककर का पुर्णनिर्माण और उसके बाद फ्लाई ओवर का निर्माण के बाद मानगो की जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी । मानगो को अंतरराज्यस्तरीय बस पड़ाव का तौहफा मिलेगा जिससे रोजगार भी मिलेगा और आर्थिक मजबूती भी मिलेगी ।
मानगो में फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर माननीय मंत्री ने बताया कि प्रोजेक्ट की अनुमानित राशि करीब 496 करोड़ रूपए है। जिसकी प्रशसानिक स्वीकृति भी जल्द ही मंत्रीपरिषद द्वारा प्रदान किया जाएगा। उन्होने कहा कि अगले ढाई वर्षों में इसे भी धरातल पर उतारा जाएगा।


स्वास्थ्य मंत्री व डीसी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता डीसी विजया जाधव और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने एमजीएम अस्पताल जाकर शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया और शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी मानगो पहुंचे। यहां प्रस्तावित ओवरब्रिज के शिलान्यास के लिए स्थल का चयन पर मंथन किया गया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री और डीसी मांगो चौक पहुंचे। यहां जायजा लिया गया। स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फ्लाईओवर का भी 7 नवंबर को शिलान्यास कर सकते हैं।

मानगो का प्रस्तावित फ्लाईओवर
You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!