न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: साकची थाना बसंत टाकीज के पास बदमाशों ने हॉलमार्किंग सेंटर के कर्मचारियों से 11 लाख रुपए का 208 किलो सोना छीना, पुलिस कर रही जांच
साकची थाना क्षेत्र के बसंत टाकीज के पास बदमाश शुक्रवार की शाम शिव लाइन मंदिर के पास स्थित जेवर हॉल मार्किंग सेंटर के दो कर्मचारियों शुभम और बापी से बैग में रखा 208 ग्राम सोना छीन कर रफूचक्कर हो गए। यह दोनों कर्मचारी जेवर हाल मार्किंग सेंटर में काम करते हैं और साकची स्थित दीप ज्वेलर्स से बैग में सोना लेकर आ रहे थे। बसंत टॉकीज के पास शिव मंदिर लाइन में जेवर हाल मार्किंग सेंटर ऋषभ सर्राफ चलाते हैं। अब नियमानुसार कोई भी दुकानदार सोने का जेवर बनाकर बिना हाल मार्किंग कराए इसे नहीं बेच सकता। इसलिए जगह-जगह हॉल मार्किंग सेंटर खोले गए हैं। इसी सेंटर में हॉल मार्किंग कराई जाती है। ऋषभ सर्राफ ने बताया कि साकची स्थित दीप ज्वेलर्स से 208 ग्राम सोना बैग में लेकर दोनों कर्मचारी उनके सेंटर आ रहे थे। तभी बसंत टॉकीज के पास बाइक से आए दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और बैग दिखाने को कहा। खुद को पुलिसकर्मी बताकर बदमाशों ने कहा कि बैग में गांजा है। बैग खुलवाया और सोना लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने भी घटनास्थल पर जाकर ऋषभ सर्राफ और कर्मचारियों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही। अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।