न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा में मेडिकल दुकान में प्रवीण चटर्जी नामक युवक ने खुदकुशी कर ली है। प्रवीण चटर्जी उलीडीह का रहने वाला है। वह 28 जनवरी से लापता था। परिजनों ने 2 फरवरी को उलीडीह थाने में गुमशुदगी का सानेहा दर्ज कराया था। पुलिस प्रवीण की तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार को तुरियाबेड़ा के मेडिकल दुकान के आसपास के लोगों ने एमजीएम थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार को फोन किया कि दुकान के अंदर से काफी बदबू आ रही है। इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों को बुलाकर दुकान का ताला तोड़ा गया तो अंदर प्रवीण चटर्जी की लाश थी। शव फांसी पर लटका हुआ था। शव काफी सड़ गया था और उस से बदबू निकल रही थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।