न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सुंदर नगर थाना क्षेत्र के घसिया झोपड़ी में बुधवार को दो मंजिला मकान में पुट्टी कर रहा मजदूर समीर मदीना करंट लगने से नीचे गिर गया। इस घटना में समीर मदीना को गंभीर चोट आई है। वह नीचे गिर कर बेहोश हो गया और होश में आया तो तड़प रहा था। ठेकेदार धनंजय सिंह और मकान मालिक समीर मदीना को लेकर पहले सदर अस्पताल गए। वहां से डॉक्टरों ने उसे एमजीएम अस्पताल रेफर किया। एमजीएम अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे टीएमएच ले जाने को कहा। इसके बाद समीर मदीना को बिस्टुपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया है। समीर मदीना के परिजनों ने बताया कि समीर पोटका थाना क्षेत्र के डिगासाई का रहने वाला है। ठेकेदार धनंजय सिंह ने पुट्टी का काम कराने के लिए समीर मदीना और मदन कर्मकार नाम के दो मजदूरों को लगाया था। मदन कर्मकार ने बताया कि वह दूसरी तरफ पुट्टी कर रहा था। जिधर समीर मदीना पुट्टी कर रहा था। वहीं, नजदीक से ही 11000 वोल्ट का बिजली का तार गया है। पुट्टी करने के क्रम में ही समीर के हाथ से तार टच हो गया और करंट लगने के बाद वह दो मंजिला से नीचे जमीन पर आ गिरा। घटना की जानकारी सुंदर नगर थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते हैं कि हादसा होने के लगभग आधे घंटे तक समीर मदीना को मकान मालिक और ठेकेदार इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले गया था। लोगों ने सलाह दी कि सीधे टीएमएच ले जाइए। लेकिन वह उसे लेकर सदर अस्पताल चला गया। जिससे समीर मदीना की हालत और गंभीर होती चली गई।