Home > Jamshedpur > बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट को ठीक करने के लिए मिले थे 21 लाख 59 हजार रुपये, आरटीआई के तहत मिली जानकारी

बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट को ठीक करने के लिए मिले थे 21 लाख 59 हजार रुपये, आरटीआई के तहत मिली जानकारी


न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के तहत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर प्लांट को ठीक करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सरकार ने 21 लाख 59 हजार रुपए दिए थे। यह जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना के तहत दी है। अभी तक कहा जा रहा था कि फिल्टर प्लांट को ठीक करने के लिए कोई पैसे नहीं मिले। अब आरटीआई से खुलासा हो जाने के बाद यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर यह पैसे कहां गए और फिल्टर प्लांट को क्यों नहीं ठीक कराया गया। गौरतलब है कि बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का बिष्टुपुर स्थित फिल्टर प्लांट काफी गंदा है। यहां पानी को शुद्ध करने का कोई तकनीकी इंतजाम नहीं है। इसी तकनीकी इंतजाम के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पैसे मिले थे। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के सुबोध झा ने बताया कि विभाग से यह भी मांग की गई है कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना में अब तक मोटर ठीक कराने के लिए कब कब और कितने रुपए खर्च किए गए हैं। पाइपलाइन की मरम्मत के लिए कितना खर्च किया गया है। कितने घरों में कनेक्शन दिए गए हैं। सिक्योरिटी मनी के तौर पर 1050 रुपए लिए जाते हैं और 100 रुपए प्रति महीने के हिसाब से 1040 घरों से जल शुल्क लिया जाता है। अभी तक कितना रुपया वसूल हुआ है और कितना खर्च हुआ है। इसकी जानकारी विभाग से नहीं मिल पाई है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!