न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची में अपराध पर लगाम लगाने की कवायद जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। अपराधियों की धरपकड़ तेज करने को जिला प्रशासन ने तय किया है कि शहर में जितने भी सड़क किनारे सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उनका एक्सेस पुलिस कंपोजिट कंट्रोल रूम से साझा किया जाए। डीसी छवि रंजन ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिकारियों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के अलावा अन्य व्यवसायियों के साथ बैठक की। कारोबारियों से अनुरोध किया गया की सभी कारोबारी अपनी दुकान के सामने सड़क की ओर सीसीटीवी कैमरा लगाएं और उसका एक्सेस पुलिस के कंपोजिट कंट्रोल रूम से साझा करें। चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से कहा गया कि वह सभी दुकानदारों और अन्य कारोबारियों से बात कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। डीसी छवि रंजन ने कहा कि जो लोग भी अपने सीसीटीवी कैमरे का एक्सेस पुलिस कंपोजिट कंट्रोल रूम से साझा करना चाहते हैं वह सिटी डीएसपी को 94317 06139 पर कॉल करें। डीसी ने व्यवसायियों को भरोसा दिलाया कि सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस पुलिस को दिए जाने से किसी भी तरह की निजता का उल्लंघन नहीं होगा। बैठक में अनुमंडल अधिकारी सदर, सिटी एसपी, रांची के अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता नक्सल, जिला नजारत उप समाहर्ता और चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के अलावा पेट्रोल पंप के संचालक और अन्य व्यवसायी मौजूद थे।
डीआईओ ऐप विकसित करेगा जिला प्रशासन
डीसी छवि रंजन ने बताया कि जल्द ही जिला प्रशासन की तरफ से एक ऐप विकसित किया जाएगा। इसके माध्यम से जिन कैमरों का एक्सेस पुलिस के कंपोजिट कंट्रोल रूम को दिया गया है। अगर उनमें किसी भी तरह का तकनीकी बदलाव होता है, तो कंपोजिट कंट्रोल रूम इससे अपडेट हो जाएगा।