न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको की रहने वाली विवाहिता पूर्णिमा कुमारी को उसका पति अनूप कुमार एक महीने से खाना खर्चा नहीं दे रहा है। पूर्णिमा को आठ महीने का बेटा भी है। बेटे का दूध भी पति ने बंद कर दिया है। पूर्णिमा ने बताया कि उसका पति कई बार दहेज के लिए मारपीट भी कर चुका है। उन लोगों ने सिदगोड़ा थाने में शिकायत की थी। कई बार पुलिस के सामने समझौता हुआ। लेकिन पति का रवैया नहीं बदल रहा। उसका पति टाटा स्टील में इंजीनियर है। उसे एग्रिको में क्वार्टर मिला है। उसका छोटा भाई शिशिर कुमार भी टाटा स्टील में कर्मचारी है। उसे भी पास में ही क्वार्टर मिला है। पूर्णिमा ने बताया कि उसका पति अब अपने भाई के साथ रह रहा है। पूर्णिमा ने बुधवार को साकची के एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी डॉ एम तमिल वणन से मामले की शिकायत की और मामले में कार्रवाई की मांग की। उसका कहना है कि पुलिस उसके पति पर दबाव डाले। ताकि वह पूर्णिमा को ठीक से रखे। साथ ही खाना खर्चा भी दे।