न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी में कोविड टीकाकरण में खराब प्रदर्शन करने वाले 6 बीडीओ पर कार्रवाई होगी। बेड़ो, लापुंग, मांडर, तमाड़, कांके, रातू और सोनाहातू के बीडीओ और अस्पतालों के एमओआईसी को डीसी ने सोमवार को हुई बैठक में चेतावनी जारी की। इनका वेतन रोका जाएगा और विभागीय कार्रवाई भी होगी। इन्हें कोविड टीकाकरण के प्रदर्शन में सुधार करने की चेतावनी दी गई है। डीसी सूरज कुमार ने कोविड टास्क फोर्स की बैठक की। इस बैठक में कोविड की रोकथाम को लेकर चल रहे अभियान की समीक्षा की। उन्होंने रिपोर्ट तलब की है कि किस बीडीओ को कितना लक्ष्य दिया गया था और उन्होंने कितना काम किया। डीसी ने बूथ वाइज डोर टू डोर सर्वे के काम की भी समीक्षा की और निर्देश दिया कि डोर टू डोर सर्वे का बूथवाइज डाटा इकट्ठा करें। इससे पता चलेगा कि कितने लोग शिफ्ट हुए और कितने लोग दूसरी जगह चले गए। कितने लोगों ने दूसरी जगह वैक्सीन ली है। कक्षा 9 से ऊपर की कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने के लिए डीसी ने सिविल सर्जन से कहा है। इसके अलावा, डीईओ से रिपोर्ट मांगी गई है कि कितने शिक्षकों ने वैक्सीन की डबल डोज ली है। जिन शिक्षकों ने डबल डोज नहीं ली उन्हें डबल डोज लेने की बात कही गई है।