सिदगोड़ा में चोरों ने मंदिरों को बनाया निशाना, दो मंदिरों के 6 दानपेटी का ताला तोड़ की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: सिदगोड़ा में चोरों ने दो मंदिरों को अपना निशाना बनाया है। यहां के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के पांच दानपेटी का ताला तोड़ उसमें रखे पैसों की चोरी कर ली। जबकि सिदगोड़ा में 28 नंबर में स्थापित पंचमुखी मंदिर की दानपेटी से भी चोरों ने पैसों की चोरी की है। एक साथ दो मंदिरों में चोरी से लोगों में आक्रोश है। घटना की सूचना पर गुरुवार को पुलिस सूर्य मंदिर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने मंदिर से एक लोहे का सब्बल बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि इसी सब्बल से चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़ा। चोर सूर्य मंदिर परिसर में ही दानपेटी छोड़ चोर भाग निकले। मंदिरों से कितने रुपए की चोरी की इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मंदिर कमेटी के सदस्यों का कहना है कि महीनों से दानपेटी नहीं खुली थी।
सूर्य मंदिर में स्थित पांच मंदिर के गेट का ताला तोड़ चोर अंदर घुसे। दानपेटी को बाहर निकाला। मंदिर परिसर में ही दानपेटी का ताला चोरों द्वारा तोड़ा गया। पैसे निकाल दानपेटी वहीं छोड़ कर चोर भाग गए। पुलिस सीसीटीव फुटेज के सहारे चोरों का पता लगा रही है। जांच के लिए पहुंचे सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि दो मंदिरों में चोरी हुई है। सीसीटीवी के सहारे पुलिस चोरों का पता लगा रही है। अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे।