Home > India > झारखंड में नहीं बढ़ रहे सोने के दाम, गणतंत्र दिवस के मौके पर कम दाम में कीजिए खरीदारी 

झारखंड में नहीं बढ़ रहे सोने के दाम, गणतंत्र दिवस के मौके पर कम दाम में कीजिए खरीदारी 

सर्राफा बाजार : नहीं बढ़ रहे सोने के दाम, गणतंत्र दिवस के मौके पर कम दाम में कीजिए खरीदारी 

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : लगन के मौसम में इन दिनों सोने और चांदी के रेट घट-बढ़ रहे हैं। हालांकि कल यानि मंगलवार 25 जनवरी को दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में आई गिरावट के बाद आज यानि बुधवार 26 जनवरी को भी इनके भाव स्थिर रहे। आज भी रांची के सर्राफा बाजार में 
सोने का रेट 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी भी 66,500 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड कर रही है। अन्य अपने शब्दों में कहा जाय तो आज भी बाजार में चांदी 665 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रही है। इसलिए यदि आप सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर अवकाश का लाभ उठाते हुए सर्राफा बाजार की ओर रुख कर सकते हैं और कम रेट में इनकी खरीदारी कर सकते हैं, क्योंकि आने वाले समय में इनकी कीमतों में अप्रत्याशित उछाल आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
आपको बता दें कि पिछ्ले सप्ताह के चौथे दिन यानि गुरुवार 20 जनवरी को सोना और चांदी के भाव में जोरदार तेजी देखने को मिला था। उस दिन राजधानी में 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 700 रुपये की जबर्दस्त तेजी के साथ 47,200 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, सोने की तेजी का पीछा करते हुए चांदी भी बुधवार, 19 जनवरी के मुकाबले 10 रुपये की तेजी के साथ 655 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकी थी। उसके अगले दिन यानि शुक्रवार 21 जनवरी को भी दोनों कीमती धातुओं के भाव में उछाल जारी रही और सोना 200 रुपये उछाल के साथ प्रति 10 ग्राम 47,400 और चांदी 15 रुपये की तेजी के साथ 670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। हालांकि वर्तमान सप्ताह के पहले दिन भी चांदी की कीमत में तो कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। लेकिन शनिवार 22 जनवरी को फिर से सोना 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम 200 की गिरावट के साथ 47,200 पर आ गया था, जो सोमवार 24 जनवरी तक इसी भाव पर बिका था। राजधानी के सर्राफा व्यवसायियों का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के चलते सोने का भाव भी ऊपर-नीचे होता रहता है।
——————-
सोना-चांदी आज (26 जनवरी) का भाव (प्रति 10 ग्राम) 

सोना (22 कैरेट) : 47,000  

चांदी : 665
————————–
वर्तमान सप्ताह में सोना (22 कैरेट) और चांदी के भाव इस प्रकार हैं 
24 जनवरी (सोमवार) : सोना 47,200 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 670 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
25 जनवरी (मंगलवार) : सोना 47,000 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 665 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
———————
विगत सप्ताह 17 से 22 जनवरी तक सोना (22 कैरेट) और चांदी का रेट इस प्रकार था : 

17 जनवरी (सोमवार) : सोना 46,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 645 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
18 जनवरी (मंगलवार) : सोना 46,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 645 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
19 जनवरी (बुधवार) : सोना 46,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम),चांदी 645 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
20 जनवरी (गुरुवार) : सोना 47,200 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 655 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
21 जनवरी (शुक्रवार) : सोना 47,400 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 670 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
22  जनवरी (शनिवार) : सोना 47,200 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 670 रुपये (प्रति 10 ग्राम)

————————–
ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता 

हालमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद कर उनके निवेश की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है। बीआइएस केयर एप से आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस एप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं, बल्कि इसके माध्यम से सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें भी की जा सकती हैं। यदि सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है, तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने की बाद एप के माध्यम से जानकारी तुरंत मिल जाएगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!