न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : सोनारी थाने में थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बुधवार को गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया। साथ ही उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने का प्राण भी लिया है। उन्होंने यहां तिरंगा फहराने के बाद कहा कि सभी पुलिसकर्मी प्रण लें कि वह अपराधियों पर नकेल कसेंगे। अंजनी कुमार सोनी ने कहा कि उनके पुलिसकर्मी लगातार अपराध को खत्म करने में जुटे हुए हैं। सोनारी थाना क्षेत्र में जितने भी अपराध हुए हैं। सब में घटना का खुलासा करने के बाद अपराधियों को जेल भेजा गया है। इलाके में किसी भी अपराधी को कोई बख्शा नहीं जाएगा। सभी अपराधी जेल भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस को हमारा संविधान लागू हुआ था। यह आजादी हमारे वीर शहीदों की शहादत के बाद मिली है। इसे हमें कायम रखने के लिए जीजा हमसे जुटना होगा।