Home > India > इराक में पहली बार महिला बन सकती है राष्ट्रपति, शीलान फुवाद के राष्ट्रपति बनने की उम्मीदवारी मजबूत

इराक में पहली बार महिला बन सकती है राष्ट्रपति, शीलान फुवाद के राष्ट्रपति बनने की उम्मीदवारी मजबूत

इराक में पहली बार महिला बन सकती है महिला राष्ट्रपति शीलान फुवाद के राष्ट्रपति बनने की उम्मीदवारी मजबूत
न्यूज़ बी रिपोर्टर, बगदाद :
इराक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। एक कुर्द महिला शीलान फुवाद ने इराक के राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन कर दिया है। वह राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने वाली इराक की पहली महिला हैं। उनकी उम्मीदवारी पक्की मानी जा रही है। माना जा रहा है कि शीलान फुवाद इराक की पहली महिला राष्ट्रपति बनेंगी। शीलान फुवाद ने नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनके नामांकन से पता चलता है कि महिलाएं भी पुरुषों की तरह सरकार चला सकती हैं, और सरकार के सर्वोच्च पदों पर आसीन हो सकती हैं। इससे पश्चिमी मीडिया के उस प्रचार को भी तमाचा लगेगा कि इस्लामिक देशों में महिलाओं को दबाकर रखा जाता है। शीलान फुवाद ने यह भी कहा कि उन्होंने एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है और उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है। गौरतलब है कि इराक के राष्ट्रपति पद के लिए अब तक 26 लोग नामांकन कर चुके हैं। शीलान फुवाद का कहना था की दो प्रमुख कुर्द पार्टियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच उनकी दावेदारी काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन उन्हें मिला है और कुछ राजनीतिक पार्टियों से समर्थन के लिए बात चल रही है। शीलान फुवाद रक्षा मंत्रालय में महिला मामलों की प्रमुख रह चुकी हैं और देश में महिलाओं की स्थिति को और मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति बनना चाहती हैं। गौरतलब है कि इराक में प्रधानमंत्री का पद शिया, राष्ट्रपति का पद कुर्द और संसद के सभापति का पद सुन्नियों के लिए आरक्षित है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!