मुख्यमंत्री आवास के दीवार से 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू
शुक्रवार की रात्रि 10 बजे से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू
कतिपय संगठनों द्वारा विरोध मार्च को लेकर में लगाई गई निषेधाज्ञा
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : शनिवार को कतिपय संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री आवास तक विरोध मार्च निकाले जाने की संभावना है। इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने लोक परिशान्ति भंग होने एवं विधि – व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना के मद्देनजर एहतियात तौर पर कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के दीवार के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 के अंतर्गत निम्न रूप से निषेधाज्ञा जारी की गई है।
निषेधाज्ञा में ये पालन होगा :
– सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों, एवं मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर, गुरुद्वारा जाने वाले लोगों एवं अंत्येष्टि जुलूस को छोड़कर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना।
– सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राइफल रिवॉल्वर, बम, बारूद आदि लेकर रोड पर निकलना या चलना।
– सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा भाला आदि लेकर निकलना या चलना।
– किसी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, घेराव, बैठक, जुलूस या आम सभा का आयोजन करना।
– सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना।