Home > India > चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा भारत और न्यूजीलैंड का टी-20 मुकाबला

चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा भारत और न्यूजीलैंड का टी-20 मुकाबला

चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा भारत और न्यूजीलैंड का टी-20 मुकाबला

– सुरक्षा को ले स्टेडियम के अंदर और बाहर में दो हजार अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है- डीएसपी स्तर के 10 अधिकारियों को केवल विधि व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए तैनात किया गया है

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : भारत और न्यूजीलैंड के बीच जेएससीए ग्राउंड में आज होने वाले टी-20 मैच को लेकर तमाम प्रशासनिक कवायदें की जा रही हैं। सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रूट तय होने के साथ साथ दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व बलों की तैनाती को लेकर न सिर्फ टीमें तैयार की गईं हैं बल्कि दोनों टीम के सदस्यों को पूरी सुरक्षा के साथ होटल व स्टेडियम ले जाने व लाने का भी पूरा खाका तैयार किया गया है। इसे लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने पुलिस बलों के साथ साथ आमजनों के लिए भी दिशा निर्देश भी जारी किया है। दर्शकों की संभावित भीड़ को देखते हुए जगह जगह पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा को ले स्टेडियम के अंदर और बाहर में दो हजार अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। डीएसपी स्तर के 10 अधिकारियों को केवल विधि व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए तैनात किया गया है। सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि स्टेडियम और उसके बाहर चार लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इस सुरक्षा को पार करने के बाद ही कोई भी व्यक्ति मैदान तक पहुंच पाएगा। सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे स्टेडियम के अंदर और बाहर गेट पर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें। सभी जवानों को निर्देश दिया गया है कि सुबह से ही वे प्रतिनियुक्त स्थल पर तैनात रहेंगे। मैच के समापन के बाद वे तब तक अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर तैनात रहेंगे, जब तक कि दर्शक स्टेडियम से निकल नहीं जाएं। जवानों से यह भी कहा गया है कि बिना मास्क के दर्शकों को किसी भी हाल में स्टेडियम में प्रवेश करने नहीं दें। वहीं, थानेदारों को भी निर्देश दिया गया है कि वे गुरुवार की रात से ही पूरे इलाके में गश्त लगाएं। संदिग्ध पाए जाने वाले व्यक्ति को तुरंत हिरासत में लिया जाएगा।
पुलिस को दिए गए ये दिशा निर्देश
– हवाई अड्डा के बाहर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बलों को दोनों टीमों के सदस्य के आसपास आमलोग को आने नहीं दिए जाने का निर्देश दिया गया है
– दोनों टीमों को सही तरीके से स्कार्ट कर हवाई अड्डे से होटल व स्टेडियम तक ले जाने व लेकर आने
– दोनों टीमों के बैगेज व अन्य सामान हवाई अड्डे से चिन्हित वाहनों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ होटल तक लाया जाएगा और फिर उसी प्रकार वापसी होगी
– पुलिस पदाधिकारी व बलों की तैनाती टीम के सदस्यों के आगमन व प्रस्थान तक के लिए की गई है।
– दोनों टीम के रांची आने से लेकर जाने तक पुलिस पदाधिकारी व बलों की तैनाती की गई है
– हवाई अड्डे से आने व जाने तक मार्ग में पड़ने वाले चौक चौराहे, मुख्य मार्ग से बाएं दाएं निकलने वाले मार्ग में वाहनों व भीड़ को नियंत्रित करने और सड़क पर जहां तहां वाहनों का जाम नहीं होने देने के साथ साथ रूट लाइनिंग वाले मार्ग को क्लीयर रखे जाने का निर्देश दिया गया है।
इन पर रहेगा प्रतिबंध
मैच के दौरान कोई भी दर्शक क्रिकेट स्टेडियम के अंदर किसी प्रकार का अस्त्र शस्त्र, बोतल, पटाखा, ट्रांजिस्टर, कैमरा, झोला, फेंकने लायक सामान व विध्वंसकारी सामग्री, फल, अंडा, पेन, अखबार, सिगरेट, खैनी व अन्य आपत्तिजनक सामान नहीं ले जा पाएंगे। पकड़े जाने पर कार्रवाई भी हो सकती है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!