Home > Health > सीएमपीडीआई बुढ़मू में बनाएगा आक्सीजन प्लांट, खर्च होंगे 80 लाख

सीएमपीडीआई बुढ़मू में बनाएगा आक्सीजन प्लांट, खर्च होंगे 80 लाख

सीएमपीडीआई बुढ़मू में बनाएगा आक्सीजन प्लांट, खर्च होंगे 80 लाख

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांचीः
सीएसआर के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में सीएचसी बुर्मू रांची झारखंड में 80 लाख लागत से 200 एलपीएम पीएसए का मेडिकल आक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए सीएमपीडीआई ने जिला प्रशासन के साथ एक समझौता किया। सीएमपीडीआई में संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार की उपस्थिति में सीएमपीडीआई की ओर से क्षेत्रीय निदेशक, जयंत चक्रवर्ती और जिला प्रशासन की ओर से सिविल सर्जन डा विनोद कुमार ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आर.एन. झा, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी/ईएस) एसके गोमस्ता, महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आलोक कुमार, महाप्रबंधक (टीएस/पीआर) संजय कुमार दुबे, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा ओम प्रकाश तथा मेडिकल आक्सीजन प्लांट संस्थापन से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। परियोजना के प्राथमिक लाभार्थी बुर्मू ब्लॉक के लगभग 77 गांवों के निवासी होंगे जिनकी आबादी लगभग एक लाख है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!