अगले साल अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा लाइट हाउस प्रोजेक्ट
तीन लाख लीटर क्षमता का बनेगा ट्रीटमेंट प्लांट, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : धुर्वा के आनि मैदान में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत फ्लैट का निर्माण चल रहा है। यहां फ्लैट का निर्माण अगले साल अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। लाइट हाउस प्रोजेक्ट में एक वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट भी बनाया जा रहा है। इस वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट में तीन लाख लीटर अपशिष्ट जल को शोधित किया जा सकेगा। नगर आयुक्त ने यह भी प्रस्ताव दिया कि शोधित जल के स्टोरेज का भी प्रावधान किया जाए। ताकि यहां शोधित जल स्टोर किया जा सके और रांची नगर निगम उसका इस्तेमाल अपने पार्क और शहर के अंतर्गत विकसित होने वाले हॉर्टिकल्चर जोन और स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों की सफाई में कर सके। रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बुधवार को लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और एजेंसी को उचित दिशा निर्देश दिए। एजेंसी को निर्देश दिया गया कि हर हाल में अगले साल अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए। ताकि लाभुकों को जल्द से जल्द उनका आशियाना मिल सके। नगर आयुक्त ने एजेंसी को यह भी निर्देश दिया कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट को गुणवत्ता युक्त तरीके से पूरा किया जाए और सभी मापदंडों का ध्यान रखा जाए। ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड हैबिटेट एसेसमेंट रेटिंग भी सर्वाधिक हो। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि लाभुकों की चयन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी नगर निगम की वेबसाइट पर मौजूद है। नगर आयुक्त को एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि विभिन्न कार्यालयों में आवश्यक वैधानिक क्लीयरेंस के लिए आवेदन दिया गया है। अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य में तेजी आएगी।