न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला के राजनगर के हाता चाईबासा मुख्य मार्ग पर एक वाहन ने रविवार को स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा के रहने वाले रामलाल कोड़ा और उसकी बेटी सुशीला कोड़ा गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से डाक्टरों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। सुशीला कोड़ा को गंभीर चोट लगी। उसके हाथ पांव की हड्डी टूट गई है। सर में भी चोट है। वहीं उसके पिता रामलाल कूड़ा का बाया पैर और हाथ की हड्डी टूट गई है। रामलाल कोड़ा ने बताया कि वह अपनी बड़ी बेटी सुशीला कोड़ा को लेकर राजनगर के सुसुडीह स्थित नर्सिंग कॉलेज गए थे और छोटी बेटी को बोर्ड सर्टिफिकेट और अन्य कागजात देकर घर वापस लौट रहे थे। स्कूटी बेटी चला रही थी। तभी चाईबासा की तरफ से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी।