Jamshedpur (Jharkhand ) : (Jamshedpur Congress Rally) संविधान बचाओ साकची रैली में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष एवं पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
Jamshedpur Congress Rally : यह लोग हुए शामिल

Jamshedpur Congress Rally में शामिल होने जाते हुए मौलाना अंसार खान
इस रैली में शामिल होने वालों में जुबेर मलिक, मोहम्मद आबिद हुसैन, इसरार अहमद, मोहम्मद अलाउद्दीन, एन हक़, नूरुज़मा, मोहम्मद सगीर, जहांगीर आलम, समाजसेवी राजाराम पंडित, अली इमाम, मोहम्मद हसन, मोहम्मद अफीज़, मोईज्ज़, आदिल खान, आरजू खान, आकिब अहमद खान, दानिश खान, मोहम्मद नसर, कार्तिक, अभिषेक, मोहम्मद नदीम, राहुल, मोहम्मद शमसी, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद जीशान, मुनीर अंसारी, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद अजहर, रश्मि निगार, मोहम्मद राशिद, इमाम उल हक, संजय, मोहम्मद अमीन, मोहम्मद निजाम, मोहम्मद रियाज सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें – Loksabha Speaker Jamshedpur : भारत बनेगा औद्योगिक महाशक्ति, जमशेदपुर में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला + VDO
रैली में जुटी भीड़ से यह स्पष्ट संकेत मिला कि संविधान की रक्षा को लेकर आम लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। अंसार खान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है और इस उद्देश्य से निकाली गई यह रैली लोगों की आवाज़ को बुलंद करने का प्रयास है। इस रैली में कांग्रेस के कई दिग्गज शामिल हुए। कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू भी आए थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मैसेज को जनता तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैयार किया गया है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर राहुल गांधी का संदेश पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है। इसके लिए वह प्रयास रत है। अगर ऐसा हुआ तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। संविधान को बचाने के लिए आंदोलन लगातार जारी रहेगा। जनता चुनाव में बीजेपी को जवाब देगी।