Jamshedpur : टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) (Jamshedpur TMH ) ने झारखंड के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक नई शुरुआत करते हुए दो महत्वपूर्ण पहल का शुभारंभ किया है। सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टेली-वीडियो कंसल्टेशन सेवा और मेडिकल रिकॉर्ड डिपार्टमेंट (एमआरडी) का पूर्ण डिजिटलीकरण। इन पहल का उद्देश्य रॉ मटेरियल (आरएम) लोकेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिजनों को बेहतर, सुलभ और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। (Jamshedpur TMH )
Jamshedpur TMH: विशेषज्ञ सलाह अब दूरी की मोहताज नहीं
इस सेवा के माध्यम से आरएम लोकेशनों पर मौजूद मरीज अब जमशेदपुर स्थित सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से वीडियो कॉल के जरिए सीधे परामर्श ले सकेंगे। इससे न केवल इलाज में लगने वाला समय कम होगा बल्कि अनावश्यक रेफरल और सफर की परेशानी से भी मरीजों को राहत मिलेगी। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटलीकरण और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का एक प्रभावशाली उदाहरण है जो इलाज को अधिक कुशल, समयबद्ध और सुलभ बनाती है।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Mango Export : अमेरीका में बिकेगा पटमदा का आम, सैंपल के लिए गया कोलकाता
एमआरडी डिजिटलीकरण: मेडिकल डेटा का स्मार्ट प्रबंधन
मेडिकल रिकॉर्ड डिपार्टमेंट के डिजिटलीकरण से अब मरीजों का रिकॉर्ड तेज़ी से उपलब्ध हो सकेगा। डॉक्टरों को किसी भी समय मरीज का संपूर्ण उपचार इतिहास प्राप्त होगा, जिससे निर्णय लेना सरल और उपचार अधिक प्रभावी बन सकेगा। इसके साथ ही, लंबे समय तक डेटा का सुरक्षित संग्रहण, सटीक ट्रैकिंग और त्वरित जानकारी तक पहुंच संभव हो पाएगी। यह पहल प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाकर समग्र स्वास्थ्य सेवा अनुभव को बेहतर बनाएगी।
समारोह में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीबी सुंदरा रामम, वाइस प्रेसिडेंट – कॉरपोरेट सर्विसेज ने शिरकत की और इन पहल के लिए मेडिकल टीम की सराहना की। संदीप कुमार, वाइस प्रेसिडेंट, रॉ मटेरियल्स ने टीम के प्रयासों और दृष्टिकोण की प्रशंसा की।
डॉ. विनीता सिंह, जीएम – मेडिकल सर्विसेज ने इस डिजिटल बदलाव की योजना और उसके दूरगामी लाभों पर प्रकाश डाला। वहीं डॉ. शरद कुमार ने टेली-वीडियो कंसल्टेशन की तकनीकी और उपयोगकर्ता दृष्टिकोण से विशेषताएं साझा कीं। सैफी जामा, सीनियर एरिया मैनेजर ने एमआरडी डिजिटलीकरण से होने वाले लाभ की जानकारी दी। इस अवसर पर जीएम ओएम एंड क्यू अतुल भटनागर, जीएम वेस्ट बोकारो अनुराग दीक्षित और जीएम झरिया संजय राजोरिया भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में टीएमएच के चीफ मेडिकल इंडोर सर्विसेज, डॉ. अशोक सुंदर ने सभी का आभार जताया।
टीएमएच जमशेदपुर की ये दोनों पहल स्वास्थ्य सेवा को तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर हैं। टेली-वीडियो कंसल्टेशन और एमआरडी डिजिटलीकरण से न केवल मरीजों को राहत मिलेगी, बल्कि झारखंड जैसे राज्य में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम मिलेगा।