Home > Crime > Jamshedpur Pipe Theft : बड़ाबांकी फुटबॉल मैदान से जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के चोरी के पाइप के साथ ट्रक चालक व खलासी गिरफ्तार, पाइप बरामद

Jamshedpur Pipe Theft : बड़ाबांकी फुटबॉल मैदान से जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के चोरी के पाइप के साथ ट्रक चालक व खलासी गिरफ्तार, पाइप बरामद

Jamshedpur : (Jamshedpur Pipe Theft) एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी से एक ट्रक चालक और खलासी गिरफ्तार हुआ है। एसएसपी ऑफिस में शुक्रवार को 6:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि यह ट्रक चालक और खलासी जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट का पाइप चोरी कर ले जा रहे थे। उनके ट्रक से लगभग 6 लाख रुपए कीमत का जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट का 90 अदद पाइप बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के भागलपुर गांव के रहने वाले परशुराम प्रसाद और पंजाब के लुधियाना के रहने वाले रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Sweets Shops Fined : श्रेष्ठ, गंगौर व श्रीभोग स्वीट्स पर जुर्माना, मिली थीं मिलावटी मिठाइयां 

  Jamshedpur Pipe Theft : पाइप लेकर भाग रहे थे आरोपी

Jamshedpur Pipe Theft: प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग

Jamshedpur Pipe Theft: प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण एसपी ने बताया कि आरोपी ट्रक पर पाइप लाद कर भाग रहे थे। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली। पुलिस ने पीछा किया और एमजीएम थाना क्षेत्र के लुआबासा पुल के पास ट्रक को रोक लिया। ड्राइवर और खलासी से पूछताछ की गई। ड्राइवर और खलासी ने बताया कि जिन लोगों ने पाइप चोरी करने को कहा था उन्होंने जहां पाइप रखा था उसका लोकेशन मोबाइल पर भेजा था। इसके अलावा जब ट्रक लेकर ड्राइवर और खलासी फुटबॉल मैदान पहुंचे तो वहां ट्रक पर पाइप लादने के लिए दर्जन भर मजदूर भी मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!