Jamshedpur: Jamshedpur Firing पारडीह काली मंदिर के पास मानगो के रहने वाले मानगो के दाईगुट्टू के रहने वाले 35 वर्षीय युवक विकास सिंह को गोली मार दी गई है। विकास सिंह भूतनाथ होटल में रात का खाना खाने गया था। तभी बाइक सवार आठ बदमाश वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। (Jamshedpur Firing)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Firing: युवक को लगी तीन गोलियां

घटना स्थल पर मामले की जांच करती
फायरिंग की इस घटना में विकास सिंह के हाथ और पैर में तीन गोलियां लगी हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि पता चल सके कि घटना को किन बदमाशों ने अंजाम दिया है। परिजन घायल विकास सिंह को टाटा मेन हॉस्पिटल ले गए। जहां उन्हें भर्ती किया और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।