Home > India > भाजपा नेता अभय सिंह ने प्रशासन तो झामुमो नेता बाबर ने अभय को दिया माफी मांगने का चैलेंज

भाजपा नेता अभय सिंह ने प्रशासन तो झामुमो नेता बाबर ने अभय को दिया माफी मांगने का चैलेंज

तूल पकड़ता जा रहा है काशीडीह पूजा पंडाल में भोग वितरण पर रोक का मामला
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी सूरज कुमार के साकची स्थित काशीडीह पूजा पंडाल जाकर भोग वितरण रोकने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में जहां भाजपा नेता अभय सिंह ने जिला प्रशासन को माफी मांगने को कहते हुए चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल की प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा। तो दूसरी तरफ, झामुमो नेता बाबर खान ने भाजपा नेता अभय सिंह को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ वह प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। बाबर खान ने इसके लिए अभय सिंह को 72 घंटे की मोहलत दी है। बाबर खान का कहना है कि मामला डीसी द्वारा भोग वितरण पर रोक लगाए जाने का था। लेकिन अभय सिंह ने मस्जिद का मामला उठाकर अपनी मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जाहिर कर दिया है। बकौल बाबर खान अभय सिंह ने कहा कि मस्जिद में अतिक्रमण हो रहा है वह डीसी को नहीं दिख रहा। बाबर खान का कहना है कि उन्हें सबसे बड़ा दुख यह हुआ कि डीसी सूरज कुमार ने यह सारी बातें सुनीं। उन्हें नहीं रोका कि मस्जिद के नाम को लेकर शहर के माहौल को तनावपूर्ण ना बनाएं। बाबर खान का कहना है कि अभय सिंह ने वह सारी बात कह दी जो एक डीसी के सामने नहीं करनी चाहिए थी। भाजपा नेता ने दबंगई दिखाकर झारखंड सरकार को ललकारने का काम किया है और धर्म के नाम पर राजनीत की है। जो निंदनीय है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!