विधायक संजीव सरदार ने कार्यकर्ताओं को दिए दिशा-निर्देश
जमशेदपुर : (Potka JMM ) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की पोटका प्रखंड कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को तेतला स्थित इम्पेरियल रिसोर्ट में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार उपस्थित रहे। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के 34 पंचायतों से आए पंचायत कमिटी, प्रखंड कमिटी एवं केंद्रीय सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। (Potka JMM)
Potka JMM की मीटिंग में पास हुए 10 प्रस्ताव
बैठक में संगठन को मजबूत करने और विकास योजनाओं को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से 10 सूत्री प्रस्ताव पारित किए गए। प्रमुख प्रस्तावों में प्रत्येक पंचायत में तीन प्राथमिक योजनाओं का चयन, प्रत्येक माह नियमित बैठकें, लाभुक समितियों का गठन, सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता, शाह स्पंज में मजदूर चयन की जिम्मेदारी प्रखंड कमिटी को सौंपने जैसे निर्णय शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Fraud : आमबागान में SS इन्फोटेक में बोड़ाम के कई विद्यार्थियों के खाते से निकाल लिया पैसा, हंगामा होने पर वापस लौटाया+VDO
Potka JMM : संगठन को मजबूत करना ज़रूरी

Potka JMM मीटिंग में बोलते विधायक संजीव सरदार
विधायक संजीव सरदार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया जा सकता है। उन्होंने संगठन और सत्ता के बीच समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि मजबूत संगठन ही मजबूत शासन की नींव है।
मीटिंग में यह थे मौजूद
बैठक में झामुमो नेता सुनील महतो, हीरामणि मुर्मू, बबलू चौधरी, विधासागर दास, भुवनेश्वर सरदार, अनुपम मंडल, सीताराम हांसदा, चक्रधर महतो, हितेश भगत, अब्दुल रहमान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लिया।