Home > Jamshedpur > Sikh Cricket Tournament : सिख युवाओं के लिए क्रिकेट लीग का दूसरा संस्करण 7 अप्रैल से शुरू

Sikh Cricket Tournament : सिख युवाओं के लिए क्रिकेट लीग का दूसरा संस्करण 7 अप्रैल से शुरू

जमशेदपुर : (Sikh Cricket Tournament) सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (CGPC) के तत्वावधान में “Cricket League for Sikh (CLS)” का दूसरा संस्करण 7 से 9 अप्रैल तक बिस्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट सिख युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। (Sikh Cricket Tournament) 

 

Sikh Cricket Tournament : खेल प्रतिभा को मिलेगा नया मंच


सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, महामंत्री अमरजीत सिंह और गुरचरण सिंह बिल्ला ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सिख खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए यह पहल शुरू की गई थी। पहले संस्करण की अपार सफलता के बाद इस वर्ष इसे और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – Mukhtar Ansari Gang : जमशेदपुर में क्या कर रहा था मुख्तार अंसारी का खूंखार शूटर


Sikh Cricket Tournament : विजेताओं को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार


इस लीग के विजेता को “चैंपियनशिप ट्रॉफी” के साथ 5000 रुपए, उपविजेता को 2500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक मैच के “Player of the Match”, “Player of the Series”, “Best Batter” और “Best Bowler” को भी पुरस्कृत किया जाएगा। विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पदक दिए जाएंगे।


सिख युवाओं को मैदान में उतरने की अपील



सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वे मोबाइल की आभासी दुनिया से बाहर निकलकर मैदान में अपना हुनर दिखा सकें।


लीग में भाग लेने के नियम और प्रविष्टि प्रक्रिया


तकनीकी निदेशक बलजीत संसोआ के अनुसार, इस टूर्नामेंट में 8 से 12 टीमों को शामिल किया जाएगा। अभी तक 5 टीमों ने अपनी प्रविष्टि पक्की कर ली है। इच्छुक टीमें CGPC कार्यालय से प्रविष्टि पत्र प्राप्त कर सकती हैं या 9934123704 एवं 9006174272 पर संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकती हैं।


खालसा सृजन दिवस को समर्पित
सुखवंत सिंह सुखु ने बताया कि यह क्रिकेट लीग बैसाखी (खालसा सृजन दिवस) को समर्पित है। अगले वर्ष इसे “Hola Mohalla” के साथ आयोजित करने की योजना है।

केवल सिख खिलाड़ियों को ही मिलेगा मौका


आयोजन समिति के अनुसार, इस लीग में केवल सिख खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। गैर-सिख और केश क़त्ल किए हुए सिखों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।


You may also like
Jharkhand Helicopter Service : झारखंड और बिहार में निजी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत
Patamda Road Accident : टेंपो और बाइक की टक्कर में तीन की मौत, कई घायल
Sakchi Gurudwara Election : बैसाखी पर होगी प्रक्रिया की शुरुआत, आरोपों पर मचा घमासान
Chain Snatching Gang : सिदगोड़ा में शराब की दुकान में लूटपाट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल+ VDO

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>
error: Content is protected !!