Home > Crime > Naxal Crime : सरायकेला में नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Naxal Crime : सरायकेला में नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरायकेला : ( Naxal Crime) सरायकेला में नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के आमदा ओपी इलाके में रेलवे साइट पर सो रहे लोगों को पीटा था और बंद लिफाफे में भारत कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की पश्चिमी सब जोनल कमेटी के लेटर पैड पर संगठन के लिए लेवी मांगी थी। इस मामले में सरायकेला एसपी ने एक एसआईटी गठित की थी। पुलिस की एसआईटी ने मामले का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। Naxal Crime 

इसे भी पढ़ें – Chain Snatching Gang : सिदगोड़ा में शराब की दुकान में लूटपाट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल+ VDO

Naxal Crime: ये बदमाश हुए गिरफ्तार 


जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमें पश्चिमी सिंहभूम के टोकलो थाना क्षेत्र के चिटपील गांव का अविनाश हांसदा उर्फ जितेन हांसदा, इसी जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के द्वारफारम गांव का धर्मेंद्र लागुरी उर्फ कलुआ डॉन उर्फ शत्रु उर्फ टीके भैया उर्फ़ तमरिया, पश्चिमी सिंहभूम जिले के ही कराईकेला थाना क्षेत्र के कराईकेला का रहने वाला सुभाष दुरई उर्फ समाधान, चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के केरा गांव का रहने वाला अविनाश कुमार सिंह देव उर्फ अंशु सिंह देव और कराईकेला थाना क्षेत्र के धतकीडीह के रहने वाले राजकुमार जोंको को गिरफ्तार किया है।


यह चीजें हुई हैं बरामद


इनके पास से पुलिस ने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के नाम का लेटर हेड पर्चा, 6 मोबाइल फोन, एक बाइक, धमकी देने के लिए प्रयुक्त किया गया एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अविनाश हांसदा का आपराधिक इतिहास है।

अविनाश का है आपराधिक इतिहास

उसके खिलाफ चक्रधरपुर के सात, चाईबासा में एक, कराईकेला में एक, टोकलो में एक और सोनुवा में एक केस दर्ज है। यह जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि सभी बदमाशों की मेडिकल जांच करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।

You may also like
Kadma Crime : वर्चस्व काम करने के लिए रिवाल्वर व चापड़ लेकर कदमा में टहल रहा था बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Azadnagar Firing : आजाद नगर में एक युवक पर फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने नेशनल हाईवे से गिरफ्तार कर भेजा जेल
Chain Snatching Gang : सिदगोड़ा में शराब की दुकान में लूटपाट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल+ VDO
Birsanagar Theft : बिरसानगर जोन नंबर 6 में रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर हुई चोरी की घटना का खुलासा, 5 लोग गिरफ्तार+ VDO

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>
error: Content is protected !!