Home > Jamshedpur > Shyam Nishan Yatra : 10 मार्च को श्री श्याम रात्रि निशान यात्रा, 2500 भक्त उठाएंगे निशान

Shyam Nishan Yatra : 10 मार्च को श्री श्याम रात्रि निशान यात्रा, 2500 भक्त उठाएंगे निशान

Jamshedpur : श्री श्याम बाल मंडल के अंतर्गत Shri Shyam Ratri Nishan Yatra Samiti की ओर से इस वर्ष भी 10 मार्च (सोमवार) को भव्य Ratri Nishan Yatra निकाली जाएगी। समिति के प्रमुख सदस्य अनिल मोदी, बिमल अग्रवाल, अनिल खंडेलवाल आदि ने Bistupur में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Court : लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव की माता का टीएमएच में निधन

 

इस साल निकाली जाएगी 160 वीं Shyam Nishan Yatra 


समिति के अनुसार, Jamshedpur में यह विशेष Shyam Nishan Yatra सबसे पहले समिति द्वारा शुरू की गई थी। हर महीने की Shukla Paksha Ekadashi पर यह यात्रा निकाली जाती है और यह सिलसिला 159 महीनों से लगातार जारी है। इस बार Phalgun Shukla Ekadashi (10 मार्च 2025) को 160वीं Nishan Yatra निकाली जाएगी, जो शाम 7:00 बजे Sakchi Shiv Mandir से शुरू होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए Jugsalai Baikunthdham Mandir तक पहुँचेगी।

Phalgun Month का श्री श्याम भक्तों के लिए विशेष महत्व होता है, क्योंकि इसी दौरान Rajasthan Khatu Dham में Baba Shyam का Satrangi Mela लगता है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों भक्त शामिल होते हैं। जो भक्त किसी कारणवश इस मेले में नहीं जा पाते, उनके लिए समिति Khatu Dham जैसा अनुभव देने हेतु यह भव्य Nishan Yatra निकालती है।

 


इस वर्ष 2500 Shyam Bhakt (पुरुष एवं महिलाएँ) अपने हाथों में Nishan लेकर Sakchi से प्रस्थान करेंगे। पूरे मार्ग में भक्तगण Bhajans गाते हुए बाबा श्याम को रिझाएँगे और अंत में Jugsalai Baikunthdham Mandir में बाबा के चरणों में निशान अर्पित करेंगे।


Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!