जमशेदपुर : जमशेदपुर में एग्रिको के रहने वाले अधिवक्ता प्रवीण कुमार दुबे की 28 अगस्त को सुबह तीन बजे जयपुर में होटल रॉयल रेवल में संदिग्ध तौर पर तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। अधिवक्ताओं और उनके परिवार वालों का मानना है कि यह संदिग्ध मौत है। इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Oplus_131072
इसे लेकर जमशेदपुर के अधिवक्ता गुरुवार को कार्य से विरत रहे। उन्होंने स्ट्राइक की। एक दिन की हड़ताल रही। इस वजह से कोर्ट में कामकाज ठप रहा। अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर जिला बार संघ के नव चयनित अध्यक्ष रतींद्र नाथ दास के नेतृत्व में एसएसपी ऑफिस पहुंचा और एसएसपी किशोर कौशल को ज्ञापन देकर मांग की कि वह जयपुर के पुलिस कमिश्नर से बात करें और मामले की जांच कराएं। इसके बाद एसएसपी किशोर कौशल ने जयपुर में पुलिस कमिश्नर से बात की। अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया कि एसएसपी से मिलने वाले अधिवक्ताओं में जिला बार संघ के महासचिव कुमार राजेश रंजन के अलावा अधिवक्ता अजय सिंह राठौड़, संयुक्त सचिव विनीता सिंह, संजीव रंजन परिहार, पूर्व संयुक्त सचिव पवन कुमार तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य रवि ठाकुर, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अक्षय कुमार झा के अलावा मनोज, भूषण प्रसाद, रोहित कुमार, उमेश कुमार, सुकेश अग्रवाल, अमित कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह और सुधीर कुमार पप्पू समेत 200 से अधिक अधिवक्ता मौजूद थे।।