रांची : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की तीन सदस्यीय टीम 11 अगस्त से 13 अगस्त के बीच संथाल परगना क्षेत्र का भ्रमण करेगी। रांची की पूर्व मेयर डॉक्टर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में यह टीम 26 जुलाई की रात पाकुड़ के केएम कॉलेज के छात्रावास परिसर में आदिवासी छात्रों की पिटाई के मामले की जांच की करेगी। यहां पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई की गई थी। इस घटना से पहले 18 जुलाई की शाम महेशपुर प्रखंड के गए गायबथान गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। इस मामले में 28 जुलाई को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की तरफ से झारखंड के मुख्य सचिव, महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता, पुलिस अधीक्षक पाकुड़ और डीसी पाकुड़ को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई थी। रिपोर्ट मिलने के बाद अब आयोग ने भ्रमण करने का फैसला किया है। भ्रमण के दौरान घटना के पीड़ितों से घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी। यह जानकारी राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष आशा लकड़ा के निजी सहायक विवेक कुमार ने दी है।
JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, National Scheduled Tribe Commission team will visit Santhal Pargana area, Tatanagar News, will investigate the KKM College incident, केकेएम कॉलेज की घटना की करेगी जांच, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार, संथाल परगना क्षेत्र जाएगी राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम