न्यूज़ बी: ईरान की राजधानी तेहरान में हमास लीडर इस्माइल हनिये की हत्या के बाद मध्य पूर्व में तनाव चरम पर है। ईरान इस्माइल हनिये की हत्या का बदला लेने के लिए तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि ईरान यमन और लेबनान का सैनिक संगठन हेजबुल्लाह मिलकर इसराइल पर हमला करेंगे। इस हमले में इराक की पापुलर मोबिलाइजेशन फोर्स भी शामिल होगी। तनाव को देखते हुए अमेरिका ने अपने शहरियों से कहा है कि वह फौरन लेबनान छोड़ दें। अमेरिकियों को हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह का टिकट मिले वह टिकट लेकर फौरन लेबनान से बाहर आ जाएं।
ईरान कब हमला करेगा नहीं मालूम
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस बार उन्हें यह नहीं मालूम कि ईरान इसराइल पर कब हमला करेगा। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि पिछली बार जब अप्रैल में ईरान ने इसराइल पर मिसाइल की बारिश की थी तब ईरानियों ने अमेरिका को हमले के बारे में बता दिया था। हमले की तारीख और समय भी बताया गया था। लेकिन इस बार ईरानियों ने हमले की बात नहीं बताई है।
कई देशों के प्रस्ताव ईरान ने ठुकराए
इस्माइल हनिये की हत्या के बाद ईरान ने इसराइल से बदला लेने की बात कही है। इसके बाद कई देशों के अधिकारियों ने ईरानी अधिकारियों को फोन कर तनाव घटाने को कहा है। बदले की कार्रवाई को नरम करने को कहा गया है। ईरान ने उनके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
ईरानी सेना की हो रही लामबंदी
बताते हैं कि सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह सैयद अली खामनाई ने इसराइल पर हमला करने का आदेश दे दिया है। इसके बाद ईरान ने अपनी सेना की लामबंदी शुरू कर दी है। फौजी एक शहर से दूसरे शहर ले जाए जा रहे हैं। हथियारों को यहां से वहां ले जाया जा रहा है। इस बीच ईरानी सेना ने ईरान के शहरियों से अपील की है कि वह ईरानी सेना की या हथियारों की आवाजाही की कोई तस्वीर या वीडियो ना लें। क्योंकि यह काफी संवेदनशील मामला है।
अमेरिका ने अपना एयरक्राफ्ट कैरियर फारस की खाड़ी से हटाया
अमेरिका का एयरक्राफ्ट कैरियर पर्शियन गल्फ में था। लेकिन, अमेरिका ने तनाव बढ़ता देख एयरक्राफ्ट कैरियर थियोडोर रूजवेल्ट को फारस की खाड़ी से हटा लिया है। इसे हिंद महासागर में तैनात किया गया है।
रूस से ईरान पहुंच रहे हथियार
ईरान की इसराइल पर हमले की तैयारी जोर-शोर से जारी है। इस बीच हथियार रूस से ईरान पहुंचाए जा रहे हैं। बताते हैं कि रूस से हथियार लेकर विमान लगातार ईरान पहुंच रहे हैं।
इराक से पैरामिलिट्री फोर्स पहुंच रही सीरिया
इसी बीच इराक में तैनात पैरामिलिट्री फोर्स इराक से सीरिया जा रही है। सीरिया में बूकमाल शहर में इनकी तैनाती की जाएगी। बूकमाल शहर बॉर्डर पर है।
सुप्रीम लीडर ने खून के बदले खून का दिया है आदेश
ईरानी अधिकारियों का कहना है कि सुप्रीम लीडर सैयद अली खमनाई ने इस बार इसराइल के लिए सजा या पनिशमेंट का शब्द इस्तेमाल नहीं किया है। बल्किं खून के बदले खून का लफ्ज़ इस्तेमाल किया है। बताया जा रहा है कि ईरान इस बार इस्माइल हानियां का बदला लेने के लिए पूरी शक्ति से हमला करेगा। अभी तक ईरान की पॉलिसी रही है कि वह हमले के दौरान जानी नुकसान में भरोसा नहीं करता था। बल्कि माल का नुकसान करता था। यही वजह है कि ईरानी हमेशा समय और दिन बता कर हमला करते हैं। लेबनान के हेजबुल्लाह के हसन नसरुल्लाह ने कहा है कि हमास के पोलित ब्यूरो के चीफ इस्माइल हनिया की इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हेजबुल्लाह और इजरायल की जंग नए चरण में प्रवेश कर गई है। उन्होंने कहा कि अभी इज़राइल के पास चंद्र दिन बाकी हैं कि वह हंस लें, इसके बाद उन्हें रोना है।
ईरान ने अमेरिकी अड्डों पर हमले की दी थी चेतावनी
ईरान ने चेतावनी दी है कि अमेरिका ने अगर कोई गलती की तो अमेरिका के क्षेत्र में सैनिक अड्डे को निशाना बनाया जाएगा। अमेरिका का सैनिक अड्डा सीरिया में अल टांफ, इराक में एैनुल असद, कुवैत में अली अल सलेम, अहमद अल जबर, कैंप अरिफजन, बहरीन में नवल सपोर्ट एक्टिविटी बहरीन नवल बेस, उस फिफ्थ फ्लीट, शेख ईसा एयर बेस, कतर में अल उबैद एयर बेस, अब्राहम लिंकन करियर स्ट्राइक ग्रुप और यूएई में अलदफर हैं।