Home > Education > XLRI में ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम का नया सत्र प्रारंभ

XLRI में ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम का नया सत्र प्रारंभ

जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम प्रारंभ किया गया है। AICTE एप्रूव इस ऑनलाइन कोर्स में 97 स्टुडेंट्स को प्रवेश मिला है।
मंडे को नया सत्र स्टार्ट हुआ है। इसमें चीफ गेस्ट के रूप में XLRI एल्यूमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष राणावीर सिन्हा जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज, डीन एडमिन एंड फाइनांस फादर डोनाल्ड डिसिल्वा, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर संजय पात्रो मौजूद थे। इस अवसर पर सभी नवागंतुक विद्यार्थियों को XLRI की विरासत से अवगत कराया गया। बताया गया कि उक्त कोर्स को वर्ष 2022 में लांच किया गया था। इस कोर्स का यह तीसरा सत्र है। दो साल के इस कोर्स को एआइसीटीइ से मान्यता मिली है।
डिग्री हासिल करने से कहीं अधिक है सीखना और उसे प्रयोग करना
इस मौके पर XLRI के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने सभी स्टुडेंट्स को बधाई दी। सभी का स्वागत करते हुए कहा कि XLRI के इस कोर्स में चयन होना ही इस बात को साबित करता है कि आप असाधारण हैं। उन्होंने एक्सओएल प्रोग्राम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रोग्राम को वही कर सकते हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में काम करने का तजुर्बा है।
कोर्स वार जानकारी
कोर्स- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट- बिजनेस मैनेजमेंट ( ऑनलाइन )
कुल स्टूडेंट- 42
फीमेल रेशियो- 45 प्रतिशत
इंजीनियरिंग बैकग्राउंड- 80 प्रतिशत
एवरेज एज- 28.7 साल
वर्क एक्सपीरियंस- 7 साल
कोर्स – पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट ( ऑनलाइन )
कुल स्टूडेंट- 31
फीमेल रेशियो- 70 प्रतिशत
इंजीनियरिंग बैकग्राउंड- 15 प्रतिशत
एवरेज एज- 29 साल
वर्क एक्सपीरियंस-6.5 साल
कोर्स- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट – फाइनांस ( ऑनलाइन )
कुल स्टूडेंट – 24
फीमेल रेशियो- 29 प्रतिशत
इंजीनियरिंग बैकग्राउंड- 33 प्रतिशत
एवरेज एज-43 साल
वर्क एक्सपीरियंस- 15 साल
कामकाजी लोगों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के मामले में XLRI देश का पहला संस्थान
इस दौरान चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रणवीर सिन्हा ने कहा कि XLRI कामकाजी लोगों अधिकारियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने वाला पहला संस्थान है। उन्होंने कहा कि आप एक शिक्षा यात्रा पर निकले हैं, जैसे-जैसे आप इस यात्रा पर आगे बढ़ेंगे, आपको असाधारण शिक्षा तक पहुंच प्राप्त होगी।

You may also like
Jamshedpur Fraud : आमबागान में SS इन्फोटेक में बोड़ाम के कई विद्यार्थियों के खाते से निकाल लिया पैसा, हंगामा होने पर वापस लौटाया+VDO
Jamshedpur Education : सरकारी स्कूलों में उर्दू और बांग्ला भाषा में पढ़ाई को लेकर सीएम से मिले कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष रईस रिजवी+ VDO
Jharkhand Education : अल्पसंख्यक शिक्षक संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन संपन्न
Jamshedpur Workers College : साइंस वीक के दूसरे दिन विज्ञान में प्रयोग और जिज्ञासा पर जोर

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!