न्यूज़ बी: सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी परीक्षा रद्द करने संबंधी याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई हुई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और केंद्र सरकार के हलफनामे देखने और याचिका कर्ताओं के वकीलों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया है कि नीट यूजी की परीक्षा नहीं रद्द की जाएगी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि पेपर लीक के कोई सबूत नहीं मिले हैं। बिना ठोस सबूत के आधार पर परीक्षा रद्द करना ठीक नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ी व्यापक स्तर पर नहीं हुई है।
गड़बड़ी से लाभ उठाने वाले दागी परीक्षार्थी होंगे चिन्हित
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो गड़बड़ी हुई है उससे लाभ उठाने वाले दागी परीक्षार्थियों को चिन्हित किया जाएगा। उनका भविष्य में एडमिशन से रोका जाए। उन पर कार्रवाई हो। सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि पेपर लीक स्थानीय था। यह हजारीबाग और पटना तक सीमित था।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने की थी परीक्षा रद्द करने की मांग
याचिकाकर्ताओं के वकील नरेंद्र हुड्डा ने कहा कि नीट यूजी परीक्षा की स्थिति काफी खराब है। नीट यूजी एक ऐसा बीमार है, जिसके बहुत से अंग फेल हो चुके हैं। उन्होंने कोर्ट से अपील की कि परीक्षा रद्द की जाए। इस पर चीफ जस्टिस ने जवाब दिया की पूरी परीक्षा को रद्द नहीं किया जा सकता। इससे 23 लाख परीक्षार्थियों का भविष्य दांव पर लग जाएगा।
जिस मोबाइल से पेपर सेंड हुआ वह अब तक बरामद नहीं
नरेंद्र हुड्डा ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि पेपर लीक गैंग का सरगना अभी भी फरार है। उसको गिरफ्तार किया जाना बाकी है। नीट यूजी के जो पेपर लीक हुए थे। उन्हें मोबाइल फोन के जरिए एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया गया। वह मोबाइल फोन अभी तक बरामद नहीं हो पाया है, जिसके जरिए क्वेश्चन पेपर एक जगह से दूसरी जगह पहुंच गए। उन्होंने कहा कि ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि पेपर लीक सिर्फ स्थानीय स्तर पर था और उसे झारखंड का हजारीबाग और बिहार का पटना शहर ही प्रभावित हुआ है।
परीक्षा रद्द हुई तो प्रभावित होगा मेडिकल कॉलेज का शेड्यूल
लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के उस तथ्य को माना कि परीक्षा रद्द होने से 23 लाख स्टूडेंट्स पर गलत प्रभाव पड़ेगा और इससे मेडिकल कोर्स का एडमिशन शेड्यूल भी प्रभावित होगा। अब जब सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया है तो नीट यूजी की काउंसलिंग शुरू होगी। एनटीए ने नीट यूजी की काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू करने का ऐलान किया है।
Undeniably believe that that you stated. Your favorite justification appeared to be on the web
the easiest thing to take into accout of. I say to you, I definitely get irked even as people consider concerns that they just don’t know about.
You managed to hit the nail upon the highest and also outlined out the
whole thing without having side-effects , people could take a
signal. Will likely be again to get more. Thank you