Home > Jamshedpur > हज के सफर से लौटने लगे हाजी, सैयद अबसार उद्दीन अहमद व उनकी अहलिया की वापसी पर हुआ स्वागत

हज के सफर से लौटने लगे हाजी, सैयद अबसार उद्दीन अहमद व उनकी अहलिया की वापसी पर हुआ स्वागत

जमशेदपुर: कपाली के रहने वाले सैयद अबसार उद्दीन अहमद  जमशेदपुर ब्लॉक के सहायक अनुवादक के पद से रिटायर हुए हैं। वह अपनी अहलिया शाहीन फरजाना के साथ हज पर गए थे और 43 दिन के बाद हज से वापस आए हैं। उनके घर पर जाकर मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर एवं आजादनगर थाना शांति समिति के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, कबीरिया उर्दू हाई स्कूल धातकीडीह के रिटायर्ड मास्टर खुर्शीद अहमद खान, नौजवान कमिटी के अभिभावक शाहिद परवेज और मोहम्मद आफताब आलम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। अबसार अहमद ने कहा है कि हज से आकर वह आगे की बाकी जिंदगी में भी अल्लाह के बनाए रास्ते पर ही रहना चाहता हूं और दुआ करता हूं की आप सभी हज पर जरूर जाएं। इस अवसर पर उनके बड़े बेटे अर्मानुद्दीन अहमद और छोटे बेटे कैश्मा अबसार ने भी माता पिता के हज वापसी पर उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!