Home > Jamshedpur > प्रशासन ने चार विधानसभा क्षेत्र के 16 स्कूलों के 600 बच्चों के बीच बांटी साइकिलें, जानें जिले में कितनी बांटी जानी हैं साइकिलें

प्रशासन ने चार विधानसभा क्षेत्र के 16 स्कूलों के 600 बच्चों के बीच बांटी साइकिलें, जानें जिले में कितनी बांटी जानी हैं साइकिलें

जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवारको एक समारोह आयोजित कर जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम, जुगसलाई और पोटका विधानसभा क्षेत्र के 16 विद्यालयों के 600 बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया। उनके बीच 600 साइकिलें बांटी गईं। इसके अलावा, 15 लाभुकों को मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 75 बकरा और बकरी दी गईं। साथ ही जमशेदपुर प्रखंड की सभी 55 पंचायत के फुटबॉल खिलाड़ियों को फुटबॉल किट का वितरण किया गया।
विधायकों ने हेमंत सोरेन को बताया जनता का हितैषी
यह सारे वितरण राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के तहत किया गया है। इस मौके पर पोटका के विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय मौजूद रहे। विधायक सरयू राय ने कहा कि 4 साल पहले छात्रों को साइकिल वितरण योजना पर मंथन हुआ था। अब सरकार साइकिल वितरित कर रही है। इससे छात्रों को लाभ मिलेगा।
किसानों की आमदनी बढ़ा रही मुख्यमंत्री पशुधन योजना
जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आम जनता का खास ख्याल रखते हैं। बच्चे साइकिल से स्कूल जाएं उन्हें कोई दिक्कत ना हो। इसीलिए, साइकिल वितरण की योजना लाई गई है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री पशुधन योजना है। इसके तहत किसानों को बकरा और बकरी दिए जाते हैं। खेल को बढ़ावा देने के लिए 55 पंचायत में फुटबॉल खेल किट का वितरण किया जा रहा है। पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि वर्तमान झामुमो सरकार जनता के लिए अच्छा काम कर रही है। सरकार ने घरेलू उपयोग में आने वाली 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने की योजना शुरू कर दी है।
जिले में बांटी जाएगी 13000 साइकिलें
डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि जिले में 13000 साइकिलों का वितरण किया जाएगा। इनमें से 7000 साइकिल खरीदी जा चुकी हैं। इनकी फिटिंग हो चुकी है। साढ़े तीन हजार साइकिलों का वितरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसके पहले राज्य सरकार बच्चों के अकाउंट में डीबीटी के जरिए साइकिल खरीदने की रकम देती थी। लेकिन अब इस बार सरकार ने खुद साइकिल खरीदी है और बच्चों को साइकिल दी गई है।

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!