न्यूज़ बी: ईरान की इंटेलीजेंस फोर्स ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बैलट बॉक्स की गाड़ी पर हमला कर दो सैनिकों की हत्या करने वाले 8 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकवादियों ने 29 जून को दक्षिण पूर्व से सीस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मतदान के बाद बैलट बॉक्स ले जाई जा रही गाड़ी पर हमला किया था। इस हमले में दो सैनिक मारे गए थे। यह हमला रस्क काउंटी के जाकीगुर जिले में हुआ था। ईरानी इंटेलिजेंस फोर्स ने आतंकवादियों को चिन्हित किया। यह आतंकवादी सीस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में अपना नेटवर्क बनाए हुए थे। इन दोनों प्रांत के कई ठिकानों पर ईरानी इंटेलिजेंस फोर्स ने छापामारी की। 5 जुलाई को सुबह 4:00 बजे आखरी छापामारी कर घटना के मास्टरमाइंड 8 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से कई एसाल्ट राइफल, बुलेट मैगजीन, मल्टी बैंड रेडियो और बड़ी मात्रा में गोलियां बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आतंकवादियों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि उनके हेड पड़ोसी देश पाकिस्तान में बैठे हुए थे और वहीं से उन्हें इंस्ट्रक्शन दे रहे थे।
Eight terrorists who attacked the ballot box vehicle and killed two soldiers during the presidential election were arrested, Iranian Presidential election, terrorist attack, they were taking instructions from Pakistan, पाकिस्तान से ले रहे थे इंस्ट्रक्शन, राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बैलट बॉक्स की गाड़ी पर हमला कर दो सैनिकों की हत्या करने वाले आठ आतंकवादियों को किया गिरफ्तार