Home > Lifestyle > Ranchi : झारखंड में विधायक से लेकर मंत्री और मुख्यमंत्री से लेकर नेता विरोधी दल का वेतन और भत्ते में बढ़ोत्तरी

Ranchi : झारखंड में विधायक से लेकर मंत्री और मुख्यमंत्री से लेकर नेता विरोधी दल का वेतन और भत्ते में बढ़ोत्तरी

रांची: झारखंड में अब मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री समेत नेता विरोधी दल के वेतन में इजाफे का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है।‌ 

मुख्यमंत्री और राज्य के मंत्री
वेतन 80 हजार से बढ़कर 1 लाख
प्रभारी भत्ता _ 70 हजार से बढ़कर 1 लाख
क्षेत्रीय भत्ता _ 80 हजार से बढ़कर 95 हजार
सत्कार भत्ता _ CM 60 हजार से बढ़कर 70 हजार
मंत्री का 45 हजार से बढ़कर 55 हजार
आवास ऋण _ 40 लाख 4 प्रतिशत ब्याज से बढ़कर 60 लाख 4 प्रतिशत ब्याज पर
नेता विरोधी दल
वेतन 65 हजार से बढ़कर 85 हजार
क्षेत्रीय भत्ता _ 80 हजार से बढ़कर 95 हजार
सत्कार भत्ता _ 45 हजार से बढ़कर 55 हजार
गृह ऋण _ 40 लाख से बढ़कर 60 लाख
प्रभारी भत्ता _ 70 हजार से बढ़कर 1 लाख
विधायक का बढ़ा वेतन और भत्ता
वेतन 40 हजार से बढ़कर 60 हजार
क्षेत्रीय भत्ता _65 हजार से बढ़कर 80 हजार
सत्कार भत्ता _ 30 हजार बढ़कर 40 हजार
दैनिक भत्ता _ 70 हजार प्रतिमाह बढ़ाकर 1 लाख
निजी सहायक _ 35 हजार से बढ़कर 50 हजार
अनुसेवक _ 25 हजार बढ़कर 30 हजार
गृह ऋण _ 40 लाख से बढ़कर 60 लाख
पेंशन _ 40 हजार से बढ़कर 50 हजार
विधानसभा अध्यक्ष
वेतन _ 78 हजार से बढ़कर 98 हजार
आवास ऋण _40 लाख से बढ़कर 60 लाख
प्रभारी भत्ता _70 हजार से बढ़कर 1 लाख
क्षेत्रीय भत्ता _ 80 हजार से बढ़कर 95 हजार
सत्कार _ 60 हजार से बढ़कर 70 हजार

You may also like
घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन बने कैबिनेट मिनिस्टर, गवर्नर ने दिलाई शपथ
इंडसइंड बैंक ने एचएनआई व यूएनएचआई सेगमेंट के लिए पेश किया विशेष जरूरतों को पूरा करने वाला वित्तीय समाधान कार्यक्रम ‘पायनियर प्राइवेट’
कपाली, लोहरदगा व गुमला में स्थापित होगी तीन जलापूर्ति योजनाएं, खर्च होंगे 330 करोड रुपए
Ranchi: अरवा राजकमल बने नगर विकास सचिव, चंद्रशेखर से लिया चार्ज

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!