Home > Jamshedpur > Jamshedpur: मानगो के आशीर्वाद नगर में बिजली विभाग ने नहीं लगाया अर्थिंग का तार, लोगों ने जमकर काटा बवाल+ वीडियो

Jamshedpur: मानगो के आशीर्वाद नगर में बिजली विभाग ने नहीं लगाया अर्थिंग का तार, लोगों ने जमकर काटा बवाल+ वीडियो

जमशेदपुर : मानगो के शर्मा लाईन स्थित आशीर्वाद नगर में लगभग डेढ़ साल पहले बिजली के खंभे से अर्थिंग का तार टूट कर गिर गया था. डेढ़ वर्षो से लगातार स्थानीय लोगों ने इसकी मौखिक और लिखित शिकायत विभाग के सभी अधिकारियों को सैकड़ों बार की. स्थानीय लोगों को आश्वासन और भरोसा के अलावा कुछ भी नहीं मिला. बिना अर्थिंग के वोल्टेज और बिजली का झटका लगने के खतरे की मार झेल रहे स्थानीय लोगों ने रविवार को भाजपा नेता विकास सिंह को मोहल्ले में बुलाकर समस्या से अवगत कराया. आर्शीवाद नगर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय लोगों ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले अर्थिंग का तार टूट के गिर गया था. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को लिखित और मौखिक शिक़ायत की थी. इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने जनरल मैनेजर से दो बार मुलाकात भी की. लेकिन अभी तक अर्थिंग का तार नहीं जोड़ा गया. कुछ लोगों ने अपने खर्चे से कुछ दूर तक अर्थिंग का तार लगवाया है, जो कारगर नहीं है. कई लोग जमीन से अर्थिंग लेकर अपना काम चला रहे हैं. गर्मी अधिक पड़ने के कारण घरेलू अर्थिंग काम करना बंद कर देता है. वोल्टेज की परेशानी से लोग ऊब चुके हैं. अर्थिग नहीं रहने के कारण कई बार लोगों को बिजली के झटके सहने पड़ते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग पर से उनका भरोसा पूरी तरह उठ गया है. स्थानीय लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि कैसे अर्थिंग का तार लगवाया जाए. इस मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने समस्या को गंभीर बताते हुए कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को मामले की जानकारी देते हुए अर्थिंग का तार जल्द से जल्द लगाने की बात कही. भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि अगर अर्थिंग का तार नहीं लगाया गया तो कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के पास लगे अर्थिंग के तार को काटकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह, विकास शर्मा,विकास शर्मा, करण सामंत, ललन शर्मा, बबलू सोए, सुरेश शर्मा, प्रमिला मजूमदार ,बी एन सिंह, अमर सिंह,विनीता कुमारी, मिनी सोय, नीतू शर्मा,मिट्ठू रजक, राम सिंह कुशवाहा सहित अन्य बस्तीवासी उपस्थित थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!