जमशेदपुर: बिष्टुपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज और एलबीएसएम कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं। कोऑपरेटिव कॉलेज से जमशेदपुर पश्चिमी, जमशेदपुर पूर्वी और जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं।
करनडीह के एलबीएसएम कॉलेज से पोटका, बहरागोड़ा और घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। डीसी अनन्य मित्तल और डीडीसी मनीष कुमार ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया। पोलिंग पार्टियों को गुलाब का फूल और काफी मग देकर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। कुल 1887 मतदान केंद्र हैं और इतनी ही पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। सारी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों से कुछ दूर पर बने क्लस्टर पर ठहरेंगी। फिर इन्हीं क्लस्टर से शनिवार को सुबह सवेरे मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान संपन्न कराएंगी।