न्यूज़ बी: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाह्यान समेत नौ लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद ईरान में जहां मातम छाया है। वहीं ईरान के मित्र देशों ने भी राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। भारत के गृह मंत्रालय ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान भारत की संस्थाओं में लगा तिरंगा आधा झुका रहेगा। सीरिया और लेबनान ने तीन-तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। जबकि, इराक और पाकिस्तान में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। ईरान के सुप्रीम लीडर सैयद अली खामनाई ने ईरान में 5 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। गौरतलब है कि रविवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाह्यान के साथ अजरबैजान के सीमा पर ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में बनाए गए डैम का उद्घाटन करने गए थे। वहां से वापस पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के राजधानी तबरेज वापस आने के क्रम में उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। माना जा रहा है कि हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया गया है। ईरान और अजरबैजान के रिश्ते हमेशा खराब रहे हैं। लेकिन इधर बीच ईरान लगातार अज़रबैजान से रिश्ते सुधारने की कोशिश में लगा था। अज़रबैजान अमरीका और इसराइल का मित्र देश है। इसराइल के सैनिक अड्डे अज़रबैजान में हैं। कुछ दिन पहले इस्फहान में जो इसराइली ड्रोन नजर आए थे। वह अजरबैजान की तरफ से ही भेजे गए थे। ऐसे में इस बात की आशंका है कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना में इसराइली खुफिया एजेंसी का हाथ हो।