न्यूज़ बी: ईरान के कार्यवाहक उपराष्ट्रपति ने दावा किया है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद उनके साथ मौजूद दो अधिकारियों के साथ सुरक्षा कर्मियों का संपर्क हो गया है। यही नहीं घटनास्थल भी चिन्हित कर लिया गया है। यूरोपियन यूनियन ने भी ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर क्रैश साइट के घटनास्थल को चिन्हित करने में मदद के लिए अपनी रैपिड रिस्पांस सेटेलाइट सिस्टम को तेज कर दिया है। हालांकि घटनास्थल तक अभी सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंच पाए हैं। बचाव दल भी घटनास्थल से काफी दूर है। कहा जा रहा है कि जिस जगह घटना हुई है वहां का मौसम काफी खराब हो गया है। भारी बरसात हो रही है, जिसकी वजह से आगे बढ़ पाना मुश्किल हो रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनाई ने ईरानी जनता से अपील की है कि वह इब्राहिम रईसी के सकुशल वापस आने की ईश्वर से प्रार्थना करें। ईरान के सुप्रीम लीडर सैयद अली खामनाई ने ट्विटर पर लिखा है कि ईश्वर से दुआ है राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके साथ मौजूद लोग कौम की आगोश में सही सलामत वापस आएं। इमाम अली राजा अलैहिस्सलाम की दरगाह में भी दुआ की गई है कि ईरानी राष्ट्रपति सकुशल वापस लौटें।
हेलीकॉप्टर में यह लोग थे
मौजूद
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाह्यान
तबरेज के पेश इमाम- अयातुल्लाह अल हाशमी
ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती