Home > Jamshedpur > Jamshedpur: निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु को मिल रहे जन समर्थन से बदला जमशेदपुर लोकसभा सीट का समीकरण

Jamshedpur: निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु को मिल रहे जन समर्थन से बदला जमशेदपुर लोकसभा सीट का समीकरण

जमशेदपुर: जमशेदपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार सौरव विष्णु को लोगों का भारी जन समर्थन मिल रहा है। सौरभ विष्णु ने बारीडीह बस्ती, मोहरदा, बिरसानगर, आदर्श नगर, कागल नगर, सोनारी, कदमा आदि इलाकों का दौरा किया। उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की और लोगों के सवालों के जवाब भी दिए। अमेरिका में पढ़ाई करने वाले सौरभ विष्णु में लोग अपना भविष्य का सांसद देखने लगे हैं।। सौरव विष्णु ने साफ सफाई, पेयजल सहित बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाया है। इससे विरोधी खेमे में बेचैनी का माहौल है। जमशेदपुर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष के आसार नजर आ रहे हैं।
धालभूमगढ़ एयरपोर्ट नहीं बनने से संसद की छवि खराब
धालभूमगढ़ में अब तक एयरपोर्ट का निर्माण नहीं होने से सांसद विद्युत वरण महतो की छवि पर असर पड़ा है। आम जनता यही सवाल कर रही है कि आखिर धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का मामला भी जुमला साबित हुआ है।
सौरव ने की निजी स्कूलों की मनमानी रोकने की बात
‌ सौरव विष्णु अपने जनसंपर्क अभियान में निजी स्कूलों में हो रही मनमानी पर भी लगाम लगाने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि वह सांसद बनेंगे तो निजी स्कूलों में चल रही मनमानी पर रोक लगेगी। इससे महिलाएं प्रभावित हो रही हैं। महिलाओं का कहना है कि निजी स्कूलों की मनमानी काफी बढ़ गई है। वर्तमान में जो भी जनप्रतिनिधि हैं, उन्हें जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। अक्सर समस्याएं उठती रहती हैं। लेकिन, जनप्रतिनिधि दिल्ली में आराम फरमाते रहते हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान कई महिलाओं ने सौरव विष्णु को आश्वस्त किया कि आगामी लोकसभा के चुनाव में इस बार परिवर्तन देखने को मिलेगा।

You may also like
Jamshedpur: निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु को मुसलमानों और सिखों का मिल रहा समर्थन, अन्य उम्मीदवारों से निकल रहे आगे
Jamshedpur Parliamentary election news: 25 मई तक जिला प्रशासन प्राप्त करेगा सर्विस पोस्टल बैलट, रोज 3:00 बजे तक करेंगे जमा
Jamshedpur Parliamentary election: मतदान केंद्र पर माक पोल कराने से लेकर चुनाव की हर गतिविधि की जिम्मेदारी निभाएंगे माइक्रो आब्जर्वर, वीवीपीएटी में कराएंगे काम से कम 50 माक पोल वोट
Jamshedpur: मतदान कर्मियों को बूथ व सेक्टर तक पहुंचाने के लिए वाहन का इंतजाम करेंगे डीटीओ, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!