जमशेदपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी अनन्य मित्तल ने सर्विस वोटर के पोस्टल बैलेट को समय से प्राप्त करने को लेकर एक मीटिंग की। इस मीटिंग में जमशेदपुर के डाक अधीक्षक मौजूद थे। डीसी अनन्य मित्तल ने सर्विस पोस्टल बैलेट डाक से सादे लिफाफे में प्राप्त होना है। इसको पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम में वीडियोग्राफी करते हुए जमा किया जाएगा। डीसी ने बताया कि नामांकन वापसी के बाद से ही सर्विस पोस्टल बैलेट आना शुरू हो गए हैं। मतगणना की तारीख 25 मई को दोपहर बाद 3:00 बजे तक पोस्टल बैलेट जमा होंगे। उन्होंने डाक अधीक्षक से कहा कि एईआरओ से समन्वय बनाएं और पोस्टल बैलेट जमा करवाएं। पोस्टल बैलट जमा होने के समय राजनीतिक दल के एजेंट और लोकसभा के उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि भी मौजूद रह सकते हैं। इसके लिए डेडीकेटेड डाकिया उपलब्ध कराने का डीसी ने निर्देश दिया। ऐसे डाकिया इस काम में लगाए जाएंगे जो सिर्फ सर्विस पोस्टल बैलेट डीसी ऑफिस तक पहुंचाएंगे। डीसी ने बताया कि मतगणना से पहले सुबह 8:00 बजे तक पोस्टल बैलट को कोऑपरेटिव कॉलेज में स्वीकार किया जाएगा. पोस्ट बैलेट से जुड़े अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि जितने पोस्टल बैलेट जमा हुए हैं। वह मतगणना के दिन कोऑपरेटिव कॉलेज ले जाकर मतगणना केंद्र पर जमा करा दें। डाक अधीक्षक को नोडल डाकघर और डाकिया चिन्हित करने का निर्देश दिया है। ताकि सर्विस पोस्टल बैलेट समय से पोस्टल बैलट स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया जा सके।
Jamshedpur loksabha election news, Jamshedpur Parliamentary election news: 25 मई तक जिला प्रशासन प्राप्त करेगा सर्विस पोस्टल बैलट, Jamshedpur Parliamentary election news: District administration will receive service postal ballot till 25th May, Jharkhand loksabha election news, will submit till 3:00 pm daily, जमशेदपुर लोकसभा चुनाव समाचार, झारखंड लोकसभा समाचार, रोज 3:00 बजे तक करेंगे जमा