न्यूज़ बी: इसराइल पर ईरानी हमले के बाद मध्य पूर्व का परिदृश्य बदल गया है। मध्य पूर्व के कई देश ईरान की सैनिक ताकत से आगाह हो चुके हैं। मध्य पूर्व के देशों को लग रहा है कि जब इजरायल ईरान को जवाब देने के पहले 100 बार सोच रहा है तो ऐसे में ईरान की सैनिक ताकत क्या होगी। इराकी कुर्दिस्तान के राष्ट्रपति नेचिरवन बरजानी अमेरिका और इजरायल के अंधभक्त रहे हैं। अब उन्होंने ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है। इराकी कुर्दिस्तान के राष्ट्रपति ईरान पहुंचे हैं। इराकी कुर्दिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा है कि ईरान वह पहला देश है, जिसने साल 2014 में आईएसआईएस के हमले में कुर्दों की मदद की थी।
Hezbollah, Iran Israel war Lennon, Israel Gaza War: Scenario of Middle East changed after Iranian attack on Israel, Israel Gaza War: इसराइल पर ईरानी हमले के बाद बदला मध्य पूर्व का परिदृश्य, News, President of Iraqi Kurdistan now remembers Iran's favor, Yaman Ansarullah, इराकी कुर्दिस्तान के राष्ट्रपति को अब याद आया ईरान का एहसान