न्यूज़ बी: अमेरिकन पैट्रियाट एयर डिफेंस सिस्टम से इसराइल का भरोसा उठ गया है। खबर आ रही है कि इसराइल 2 महीने के अंदर अपनी धरती से अमेरिकन पैट्रियाट डिफेंस सिस्टम हटा देगा और उनकी जगह कोई दूसरा एयर डिफेंस सिस्टम लगाया जाएगा। इसराइली अधिकारियों के सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि ईरान ने जब इसराइल पर हमला किया था तो अमेरिकन पैट्रियाट एयर डिफेंस सिस्टम नाकाम साबित हुआ था। यह ईरानियन मिसाइल को मार गिराने में असफल रहा था। इसराइल ने साफ कह दिया है कि अब वह अमेरिका पैट्रियाट एयर डिफेंस सिस्टम का प्रयोग नहीं करेगा। इसलिए अब अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन उससे पैट्रियाट डिफेंस सिस्टम ले।