Home > Crime > Jamshedpur: सोनारी में उत्पाद विभाग ने छापामारी कर सरकारी शराब दुकान के सेल्समैन के घर से बरामद की 11 पेटी अवैध विदेशी शराब, सेल्समैन को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Jamshedpur: सोनारी में उत्पाद विभाग ने छापामारी कर सरकारी शराब दुकान के सेल्समैन के घर से बरामद की 11 पेटी अवैध विदेशी शराब, सेल्समैन को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जमशेदपुर: सोनारी में उत्पाद विभाग ने छापामारी कर सरकारी शराब दुकान के सेल्समैन अनिरुद्ध सिंह के घर से एक लाख रुपए कीमत की 11 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की है। इस 11 पेटी में कुल 84 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। उत्पाद विभाग ने लिखा पढ़ी करने के बाद गिरफ्तार सेल्समैन अनिरुद्ध सिंह को जेल भेज दिया है। सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रवानी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनिरुद्ध सिंह साकची के हावड़ा ब्रिज के पास स्थित सरकारी शराब दुकान में काम करता था।

इसी दुकान की शराब वह घर ले जाता था और घर से शराब में पानी मिलाकर इसकी कई बोतलें तैयार कर लोगों को बेचता था। इसकी जानकारी मिलने पर छापामारी की गई थी और उसे गिरफ्तार किया गया। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि अनिरुद्ध सिंह के दो बेटे इसी तरह अवैध विदेशी शराब की बिक्री के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे। वह अभी जेल में हैं। उधर, अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि उसको 10 महीने से वेतन नहीं मिला है। उसे प्रतिमाह 11 हजार रुपए के आसपास वेतन मिलना है। वेतन नहीं मिलने की वजह से ही उसने यह गलत कदम उठा लिया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!